Haryana DEled Exam Result: HBSE ने DEled परीक्षा परिणाम किया घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट

Spread the love

Haryana DEled Exam Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई DEled प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. 

Haryana DEled Exam Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को घोषित किया डीएलएड परीक्षा का परिणाम (DEled Exam Result) घोषित कर दिया. इसकी जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को दी. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि संबन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www,bseh,org.in पर देख सकते हैं. 

कब होगा HTET एग्जाम 2025
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को लेकर कहा कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में एचटेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा, इसको लेकर बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट गया है. उन्होंने कहा कि यह परीक्षा दिसंबर में होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते अब तक नहीं हो पाई है. अब बोर्ड ने इस परीक्षा के संचालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं उन्होंने यह जानकारी भी दी कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का राज्य सरकार के साथ एमओयू साईन हुआ है, जिसके तहत अब पीएम श्री स्कूल, संस्कृति मॉडल स्कूल में लगने वाले अध्यापकों की लिखित परीक्षा का संचालन भी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाएगा. 

डीएलएड परीक्षा का परिणाम घोषित 

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई DEled प्रवेश वर्ष 2020-2022, 2021-2023 के छात्र-अध्यापकों की मर्सी चांस एवं प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि DEled परीक्षाओं में प्रदेशभर में कुल 6252 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए. उन्होंने बताया कि DEled प्रवेश वर्ष 2020-2022 के प्रथम वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 42.86 एवं द्वितीय वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 62.07 रही है। इसी प्रकार डीएलएड प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 66.67 एवं द्वितीय वर्ष की मर्सी चांस की पास प्रतिशतता 80.75 रही है. 

कितने प्रतिशत रहा परिणाम 

उन्होंने बताया कि DEled प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर में 1200 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 531 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है. DEled प्रवेश वर्ष 2022-2024 की द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर की परीक्षा में 3217 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 2200 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 68.39 रही है. उन्होंने बताया कि  DEled प्रवेश वर्ष 2023-2025 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर में 1487 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1004 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 67.52 रही है. 

20 दिन के अंदर रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन के लिए करें आवेदन

उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग या रिवैल्यूएशन करवाना चाहते हैं, वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक निर्धारित शुल्क समेत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *