Haryana News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 2 बजे तक स्थगित BBMB मामले की सुनवाई

Spread the love

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. सुरक्षा कारणों के चलते अदालत को खाली कराया

जा रहा है.

Haryana News: चडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. वहीं मौके पर बम निरोधक दस्ता और चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है. सुरक्षा कारणों के चलते अदालत को खाली कराया जा रहा है. मुख्य न्यायाधीश और सभी वकीलों तथा लोगों को अदालत से बाहर जाने के लिए कहा गया है. बीबीएमबी मामले की सुनवाई भी दोपहर के 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

अंबाला में डीसी ऑफिस को मिली थी धमकी 
वहीं आपको बता दें कि बीते दिन हरियाणा में अंबाला, फतेहाबाद समेत और भी शहरों में धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था. अंबाला में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद 12 बजे तक डीसी ऑफिस को बंद कर दिया है. मौके पर बम स्क्वायड के मौके पर बुलाया गया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. हालांकि छानबीन करने के बाद ऑफिस को खोल दिया गया और सुचारू रूप से काम को फिर से शुरू कर दिया गया. डीसी अजय सिंह तोमर ने बताया कि RDX से डीसी दफ्तर को उड़ाने की धमकी मिली. लेकिन जांच में कुछ भी नहीं मिला. 

फतेहाबाद में लघु सचिवालय को मिला था धमकी भरा ईमेल
वहीं फतेहाबाद में लघु सचिवालय को धमकी भरा ईमेल मिला. करीब सुबह 7 बजे जिला प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें विस्फोटक होने की सूचना थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया और लघु सचिवालय को सील करते हुए लोगों की आवाजाही बंद कर दी. आनन फानन में  बम डिफ्यूजल स्क्वाड को बुलया गया. छानबीन करने के बाद लघु सचिवलय में कुछ नहीं निकला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *