Jyoti Malhotra News: ज्योति मल्होत्रा की वॉट्सऐप चैट, शादी, धर्म परिवर्तन… जानें पूरी सच्चाई, हिसार पुलिस का पहला बयान जारी

Spread the love

Jyoti Malhotra Latest News: हिसार पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि ज्योति मल्होत्रा के मामले का संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों को खारिज करते हुए मामले की पूरी सच्चाई बताई. 

Youtuber Jyoti Malhotra Latest News: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रहीं हैं. 15 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 152 बीएनएस और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. इसके बाद 18 मई को हिसार पुलिस ने प्रेस कॉफ्रेंस की थी. इसके बाद आज हिसार पुलिस अधीक्षक ने पहला प्रेस नोट जारी किया है. इसमें अब तक केस में हुई प्रगति का उल्लेख किया गया है।

इस प्रेस नोट में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए. इसके साथ ही कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया. हरकीरत वीजा सेवा उपलब्ध करवाता है. पुलिस ने हरकीरत से 2 मोबाइल फोन कब्जे में लिए. हरकीरत को फिलहाल गिरफतार नहीं किया गया है. ज्योति और हरकीरत से बरामद मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच के लिए फॉरसिक लैब भेजा गया है, जहां विशलेषन जारी है. अभी तक विशलेषन का परिणाम हिसार पुलिस को सौंपा नहीं गया है. आरोपी ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है. हिसार पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रोटोकॉल के अनुसार कुछ केंद्रीय जांच संस्थाओ ने भी आरोपी ज्योति से पूछताछ की है.

उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है कि मामले की जांच के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर बहुत सी गलत खबरें चलाई गई. तथ्यहीन खबर ना सिर्फ जांच को प्रभावित करती है बल्कि ऐसे मामलों में सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करती है. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर फैली हुई कुछ अफवाहों का खंडन करते हुए यह रुष्ट किया जाता है कि पूरे मामले में जांच हिसार पुलिस कर रही है और आरोपी हिसार पुलिस के ही हिरासत में है. कुछ केंद्रीय जाच संस्थाएं आरोपी से समय-समय पर पूछताछ कर रही हैं, मगर इनमें से किसी भी संस्था को आरोपी की हिरासत नहीं सौंपी गई. 

आरोपी की किसी भी सैन्य, रक्षा या रणनितिक जानकारी तक पहुंच होने बारे कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है. पुलिस द्वारा जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां विशलेषण जारी है. अभी तक विशलेषण क परिणाम हिसार पुलिस को सौपा नहीं गया है. आरोपी के वॉट्सऐप चैट के बारे में अभी कुछ भी टिप्पणी नहीं की जा सकती है. 

आरोपी की कथित डायरी के जो पन्ने सार्वजनिक रूप से दिखाए जा रहे है, वो पुलिस के कब्जे में नहीं है. आरोपी के 4 बैंक अकाउंट की गहनता से जांच जारी है, पैसों के लेन-देन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं किया जा सकता है. आरोपी निश्चित कुछ PIOs के सम्पर्क में थी, लेकिन अभी तक सीधे तौर पर ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया जिससे यह कहा जा सके कि आरोपी का संपर्क किसी आतंकवादी संगठन से था. आरोपी के किसी भी आंतकवादी घटनाओं में संलिप्तता को लेकर कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है. आरोपी के किसी PIOs के साथ शादी, धर्म परिवर्तन इत्यादि के बारे में अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है. 

हिसार पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि ज्योति मल्होत्रा के मामले का संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक जानकारियों को खारिज करते हुए कहा है कि ज्योति ने दानिश के संपर्क में आने के बाद धर्म परिवर्तन नहीं किया. इस मामले में दानिश की पत्नी के योगदान के बारे में भी किए गए दावों को पुलिस ने गलत बताया है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक दावों पर विश्वास न करें और सच्चाई को जानने का प्रयास करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *