Haryana News :सरल पोर्टल पर 12 घंटे में दो बार मेंटीनेंस के बाद मांगे माता-पिता के डेथ सर्टिफिकेट, फिर भी हजारों आवेदक बेहाल

Spread the love

फोन पर प्रमाण-पत्र बनने के मैसेज आ रहे पर नहीं हो रहे प्रिंट

चंडीगढ़/हिसार/करनाल। सरल पोर्टल की तकनीकी बाधाएं वीरवार को भी दूर नहीं हो सकीं। 12 घंटे में दो बार मरम्मत का काम हुआ, फिर भी पोर्टल पटरी पर नहीं लौटा। फिलहाल प्रदेश में हजारों आवेदकों से लेकर सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) तक बेहाल हैं। आवेदकों की मांग है कि सीईटी के आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाए।

सरल पोर्टल पर बुधवार रात दो बजे से वीरवार की सुबह छह बजे तक मरम्मत का कार्य किया गया। वीरवार को सरल पोर्टल देरी से खुला। दिनभर पोर्टल पर धीमी गति से काम हुआ, फिर भी काम पटरी पर नहीं लौटा तो एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना केंद्र) के अधिकारियों ने वीरवार शाम चार बजे से शाम छह बजे तक यानी दो घंटे तक फिर से मरम्मत का काम कराया।

करनाल में कई आवेदकों के मोबाइल फोन पर प्रमाण पत्र जारी होने का संदेश तो पहुंचा, लेकिन उनके प्रमाणपत्र प्रिंट नहीं निकल पाए। एनआईसी निदेशक सरल सतपाल शर्मा ने बताया कि अधिक आवेदन के कारण रात में भी दिक्कत आई थी। पोर्टल की मरम्मत का काम करा दिया है।

सरल पोर्टल पर वीरवार की शाम चार बजे से शाम छह बजे तक मेंटीनेंस का कार्य कराया गया। स्रोत: पोर्टल का संदेश

जीटी बेल्ट के जिलों में भी परेशानी

चरखी दादरी में सीईटी के पंजीकरण को लेकर आवेदक कुसुम वर्मा, सुषमा, सुनीता व दीपक तीन दिनों से परेशान हैं, प्रमाण-पत्र नहीं बन सके। भिवानी, फतेहाबाद से लेकर जीटी बेल्ट के छह जिलों में भी सरल पोर्टल आमजन के लिए कठिन बना हुआ है। जीटी बेल्ट में अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत व यमुनानगर में सबसे ज्यादा दिक्कत अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को हो रही है, क्योंकि उन्हें अब एससी का प्रमाण पत्र बनवाना होगा। पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र भी नहीं बन रहे।

आवेदकों ने कहा- तिथि बढ़ाई जाए, आयोग बोला-अभी विचार नहीं

सरल पोर्टल पर प्रमाण-पत्र बनवाने का कार्य बेहद धीमा या अटक रहा है। इसलिए आवेदक मांग कर रहे हैं कि सीईटी के लिए आवेदन की तिथि 12 जून से आगे बढ़ाई जाए। रोहतक के सीएससी संचालक विनय का कहना है कि आवेदकों का तर्क है कि सात दिन ही बचे हैं, जबकि पोर्टल काम नहीं कर रहा। वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान का कहना है कि अभी आगामी तिथि बढ़ाने को लेकर कोई विचार नहीं है।

हिसार के बालसमंद व पातन में जिंदा लोगों के मांगे मृत्यु प्रमाण-पत्र

हिसार के बालसमंद के सीएससी संचालक राजकुमार ने सरल पोर्टल को लेकर बड़ी तकनीकी त्रुटि बताई। राजकुमार के अलावा पातन निवासी रोशनलाल ने बताया कि तीन दिन से जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सीएससी सेंटर पर आ जा रहे हैं, लेकिन पता चला कि पोर्टल पर मृत्यु प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं, जबकि मेरे माता-पिता जीवित हैं। झज्जर में पिछले करीब 20 दिनों से यहां जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *