Haryana Cet 2025 : हरियाणा सीईटी की परीक्षा जुलाई अंत तक, फटाफट जाने एग्जाम डेट

Spread the love

चंडीगढ़। प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन जुलाई के आखिरी सप्ताह में कराने की तैयारी हो रही है। परीक्षा के आयोजन के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिससे अभ्यर्थी पंजीकरण करा सकें। परीक्षा में शामिल होने के लिए समय रहते हुए पंजीकरण के साथ ही शुल्क जमा कराना होगा।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बुधवार को बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।

परीक्षा निष्पक्षता और पारदर्शिता से कराई जाएगी। इस बार परीक्षा की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। इसलिए अभ्यर्थियों से समय रहते अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि आवश्यक दस्तावेज तैयार करने को कहा गया है। सीईटी परीक्षा कराने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

One comment
Email- TRANSFER 1.786397 BTC. GET =>> https://graph.org/Payout-from-Blockchaincom-06-26?hs=ebc03065c74f5c2af3a77cbcd12d35ec&

zd21ml

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *