दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 6 हजार 239 पदों पर भर्ती

Spread the love

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 6 हजार 239 पदों पर भर्ती
ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कुल 8176 पद खाली, पदोन्नति से भरे जाएंगे 1506 पद डीएचबीवीएन में 6 हजार 239 कर्मचारियों की होगी भर्ती दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 6 हजार 239 पदों पर भर्ती होगी। निगम में इन दोनों वर्गों के कुल 8 हजार 176 पद खाली हैं। इनमें से 1506 पदों को प्रमोशन के जरिये भरा जाएगा। बाकी पदों पर सीधी भर्ती होगी। एचएसएससी द्वारा ग्रुप-सी के पदों के लिए सीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

13 लाख 40 हजार से अधिक युवाओं ने ग्रुप-सी के सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन किया है। अब आयोग द्वारा एग्जाम की डेट घोषित की जाएगी। हरियाणा में पूर्व की मनोहर सरकार के समय ही ग्रुप-सी और ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी अनिवार्य किया गया था। साथ ही, इन पदों के लिए इंटरव्यू सिस्टम भी खत्म किया जा चुका है। इसी बीच दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने खाली पदों पर भर्ती करने के लिए ब्यौरा चयन आयोग को भेज दिया है। पहले से जिन पदों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं, उनकी भर्ती भी अब सीईटी एग्जाम के नतीजों के बाद ही होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने ग्रुप-सी यानी तृतीय श्रेणी के कुल 15 हजार 907 स्वीकृत पदों में से 7 हजार 706 खाली पदों का ब्यौरा पास भेजा है। इनमें से 6,225 पदों पर सीधी भर्ती होगी और 1506 पदों को निगम प्रमोशन के जरिये भरेगा।


चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली

ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी के सभी स्वीकृत 14 पद खाली हैं। इन पदों को सीधी भर्ती से ही भरा जाएगा। इसकी डिमांड भी आयोग के पास भेजी जा चुकी है। ग्रुप-डी के पदों में वर्क-मैट, टी-मैट, स्किल्ड हेल्पर, पलम्बर व पाइप फिटर शामिल हैं। वहीं ग्रुप-सी के पदों में जेई ।, जेई-फील्ड, जेएसई, जेई (सिविल), जेई (आईटी), फोरमैन, एएफएम, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन, एसएसए, एसए, सीनियर लैब अटेंडेंट, लैब असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, टेक्निशियन आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *