बलदेव नगर थाना क्षेत्र में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे चरखी दादरी के मकराना के राकी ने एचएपी में कांस्टेबल की नौकरी हासिल कर ली। जब जांच करवाई गई तो यह नकली मिली। कमांडेंट की शिकायत पर कांस्टेबल के खिलाफ न केवल केस दर्ज किया गया, बल्कि उसकी नियुक्ति को भी रद कर दिया गया। कमांडेंट फर्स्ट बटालियन एचएपी अंबाला सुरेश कुमार ने एसपी को शिकायत भेजी जिस पर बलदेव नगर थाना में राकी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया।
शिकायत में बताया कि 15 अगस्त 2023 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल राकी की भर्ती की गई थी। शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। उसने उक्त पद के लिए विलियम कैरी विश्वविद्यालय शिलांग मेघालय से स्नातक (कला स्नातक) उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र दिया था। जिसे सत्यापन के लिए मेघालय भेजा गया। विश्वविद्यालय से कोई जवाब नहीं आने पर 18 नवंबर 2024 और 24 फरवरी 2025 दोबारा विलियम कैरी विश्वविद्यालय मेघालय को पत्र भेजे गए। जिसके बाद विश्वविद्यालय से उनके कार्यालय में एक पत्र 27 मार्च 2025 को आया। पत्र में जवाब आया कि पत्र से संबंधित ऐसे किसी छात्र का कोई रिकार्ड नहीं है।
Leave a Reply