कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने तैयारी शुरू कर दी है। अब अभ्यर्थियों के लिए रोल नंबर जारी करने की योजना बन रही है। सूत्रों का कहना है कि सीईटी जुलाई के तीसरे सप्ताह में हो सकता है। वहीं, माह के अंत तक रिजल्ट जारी हो सकता है। सूत्रों के अनुसार एचएसएससी दो दिन शनिवार व रविवार को चार सत्रों में परीक्षा करा सकता है, यदि छात्र ज्यादा हुए तो तीसरे दिन यानी सोमवार को भी परीक्षा कराई जा सकती है। पिछली बार कुछ जिलों में सीईटी नहीं हुआ था। ऐसे में सरकार कुछ जिलों को ड्रॉप करती है तो
जुलाई के प्रथम सप्ताह मैं ग्रुप डी का रिजल्ट
एचएसएससी ग्रुप डी के 7596 पदों पर जुलाई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट जारी कर सकता है। आयोग ने तैयारी शुरू कर दी गई है। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा था कि जल्द ही ग्रुप डी के पदों पर भर्ती की जाएगी।
परीक्षा 3 दिन में हो सकती है। परीक्षा को लेकर बसों की किस जिले में कितनी जरूरत पड़ेगी, इसके लिए हरियाणा रोडवेज को आयोग की ओर से जिलों के सेंटरों की सूची दी जाएगी, उसी के अनुसार व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुख्य सचिव किसी भी समय डीसी व एसपी के साथ बैठक कर सकते हैं।
Leave a Reply