HTET Admit Card OUT, Link : एचटीईटी एडमिट कार्ड bseh.org.in पर जारी, डाउनलोड लिंक, कलर प्रिंट आउट अनिवार्य
HTET Admit Card Download , bseh.org.in : हरियाणा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटीईटी – HTET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र की सेंटर कॉपी व कैंडिडेट कॉपी का एक एक कलर प्रिंट आउट साथ लेकर जाना अनिवार्य है। एग्जाम 30 और 31 जुलाई को होगा।
HTET Admit Card Download , bseh.org.in : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा ( एचटीईटी – HTET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर पंजीकरण संख्या या मोबाइल नम्बर के साथ पासवर्ड डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। प्रदेश भर से 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 30 और 31 जुलाई को 673 परीक्षा केंद्रों पर एचटीईटी परीक्षा देंगे। परीक्षा तीन स्तरों- लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के लिए आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट लाना होगा। ऑनलाइन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए ऑरिजनल फोटोयुक्त पहचान पत्र को परीक्षा में लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र की सेंटर कॉपी व कैंडिडेट कॉपी का एक एक कलर प्रिंट आउट साथ लेकर जाना अनिवार्य है।
जूलरी, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व घड़ी बैन
परीक्षा केंद्र में अंगूठी, बालिया, पेन, हार, लटकन, ब्रोच जैसी मेटल की कोई भी चीज, कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, प्लास्टिक पाउच, कोई कागज, चिट आदि लेकर जाने की इजाजत नहीं है। महिला अभ्यर्थी को बिंदी, सिंदूर, मंगल सूत्र पहनने की इजाजत होगी।
2 घंटे 10 मिनट पूर्व पहुंचें
सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। ताकि केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक, अंगूठे के निशान का डेटा, कैप्चरिंग अनिवार्य प्रक्रियाएं समय रहते पूरी हो सकें।
एचटीईटी शेड्यूल
30 जुलाई को लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा शाम 3:00 से 5:30 बजे तक होगी, जिसमें 120,943 अभ्यर्थी 399 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इसके बाद 31 जुलाई को टीजीटी और पीआरटी लेवल की परीक्षा आयोजित की जाएगी। लेवल-2 टीजीटी की परीक्षा 31 जुलाई को प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 2,01,517 अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होंगे। वहीं लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा इसी दिन सांय 3:00 से 5:30 बजे तक कराई जाएगी, जिसमें 82,917 अभ्यर्थी 280 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
HTET Admit Card 2025: हरियाणा टीईटी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
Roshan lal
8307176332