Haryana Weather: हिटवेव को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. बढ़ती गर्मी के कारण अब अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं बढ़ती गर्मी का असर अब बिजली पर भी दिखने लगा है.
Haryana Weather: पूरे हरियाणा में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. मई के माह सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं, जिस कारण तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग और प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.
हरियाणा के अंबाला में भी कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अंबाला का दिन का तापमान 40° के पार पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हिटवेव को देखते हुए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. बढ़ती गर्मी के कारण अब अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. वहीं बढ़ती गर्मी का असर अब बिजली पर भी दिखने लगा है. तेज गर्मी के चलते बिजली की तारों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ जाती है.
वहीं जींद में बढ़ती गर्मी और हीट स्ट्रोक के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट मोड पर है. सरकारी अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजेश भोला ने बताया कि इस बार गर्मी पिछले वर्षों की तुलना में अधिक है. आगामी दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की और वृद्धि होने की संभावना है. डॉ. भोला ने बताया कि हीटवेव के कारण अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए हैं:
– जरूरी होने पर ही बाहर निकलें: बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न जाएं. घर के अंदर रहकर गर्मी से अपना बचाव करें.
– सिर को ढकें: बाहर निकलते समय सिर पर कपड़ा जरूर रखें और पानी की बोतल साथ लेकर जाएं.
– खानपान का ध्यान रखें: खुले बाजार में बिकने वाली चीजों का सेवन न करें. तरल पदार्थों, जैसे पानी, जूस आदि का अधिक सेवन करें.
– बच्चों का ख्याल रखें: छोटे बच्चों को बाहर घूमने न दें.
– स्वास्थ्य सावधानी: हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सतर्क रहें.
Leave a Reply