प्रदेश में 17 लाख के करीब पंजीकरण होने की संभावना ग्रुप-सी वाले भी ग्रुप-डी के लिए पंजीकरण कराते हैं प्रदेश में ग्रुप डी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही ग्रुप-डी के लिए पंजीकरण को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। हालांकि इससे पहले ग्रुप-सी की तरह अभ्यर्थियों का ‘आह्वान’ भी किया जा सकता है कि वे पंजीकरण की तारीख तय होने से ठीक पहले अपने सभी तरह के दस्तावेज तैयार कर लें। यदि किसी ने सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है तो बनवाकर तैयार कर लें, ताकि बाद में कोई दिक्कत न रहे। ग्रुप-डी के लिए सीईटी बहुत संभव है कि अगस्त में हो सकता है, क्योंकि ग्रुप-सी के लिए सीईटी अब जुलाई में ही होगा।
सरकार द्वारा ग्रुप-डी की सीईटी कराने के बाद ग्रुप-डी की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कराई जाएगी। ग्रुप-डी के लिए 17 लाख तक पंजीकरण हो सकते हैं। क्योंकि ग्रुप-सी के लिए पंजीकरण कराने वाले भी बड़ी संख्या में ग्रुप-डी के लिए पंजीकरण कराते हैं। ऐसे में दोनों परीक्षाओं की कुल संख्या 31 लाख से ज्यादा हो सकती है।
ग्रुप-सी के सेंटर्स की रिपोर्ट कल तक आएगी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा सभी जिलों के डीसी से सीईटी के लिए बनाए गए सेंटरों का ब्योरा मांगा गया था। यह जानकारी सोमवार तक मुख्य सचिव व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास पहुंचेगी। जब सेंटरों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तब प्रदेश सरकार की ओर से सीईटी की तारीख तय होगी। यह पहले ही साफ कर दिया गया है कि जुलाई में यह परीक्षा कराई जाएगी। वीक एंड पर परीक्षा हो सकती है, यानी शनिवार व रविवार को परीक्षा की ज्यादा संभावना है। आयोग की तैयारी है कि परीक्षा दो से तीन सत्रों में हो सकती है।
Leave a Reply