हरियाणा CET HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह नें बताया 25% सवाल हरियाणा से होंगे, फटाफट जाने एग्जाम का पैटर्न

Spread the love

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले ग्रुप-C के पदों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह कैंडिडेट्स से लाइव बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट लेकर एग्जाम सेंटर में जाना होगा। यह हमने एडमिट कार्ड में भी लिखा हुआ है।

एडमिट कार्ड के साथ कैंडिडेट अपना पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं। समय से सेंटर पर जाएं और कोई भी मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट न लेकर जाएं। एक कैंडिडेट ने पूछा कि एग्जाम का पैटर्न क्या होगा? इस पर हिम्मत सिंह ने कहा कि यह नहीं बता पाऊंगा कि कौन सा सब्जेक्ट कितने नंबर का आएगा।

लेकिन यह स्पष्ट है कि 25% हरियाणा से होगा, जिसमें हरियाणा की जीके, हिस्ट्री आदि शामिल होगी। 75% अन्य सब्जेक्ट से आएगा। 75% मार्क्स में कंप्यूटर भी शामिल है। बच्चे इसके अनुसार ही तैयारी करें, इससे ज्यादा हम नहीं बता पाएंगे। सीईटी पॉलिसी में जो भी सिलेबस है, उसके अनुसार ही तैयारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *